ऐप के चीफ ऑफ प्रोडक्ट ने बताया कि इस समय हमें भारतीय यूज़र्स की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसकी वजह से अब तक 25 लाख से ज़्यादा लोगों ने चिंगारी ऐप को डाउनलोड किया है.
चीन के उत्पादों के बहिष्कार के चलते चीन द्वारा बनाए गए सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक के यूज़र्स की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है जबकि दूसरी तरफ भारत में बना चिंगारी ऐप तेजी से टिकटॉक की जगह ले रहा है और लाखों लोग TikTok को छोड़कर Chingari ऐप डाउनलोड कर रहे हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक Chingari ऐप छत्तीसगढ़ के डेवलपर द्वारा बनाया गया भारतीय TikTok संस्करण है जो कि इस समय डिजिटल एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में बहुत लोकप्रिय हो रहा है.
(ये भी पढ़ें- 9 हज़ार से भी कम है 5 कैमरे, 5000mAh की बैटरी वाले इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत, पाएं ऑफर)चिंगारी के चीफ ऑफ प्रोडक्ट सुमित घोष ने अखबार से कहा कि उड़ीसा और कर्नाटक के डेवलपर्स भी इस ऐप से जुड़े हुए हैं. इस ऐप को अब तक करीब 25 लाख लोगों ने डाउनलोड किया है. घोष ने आगे कहा कि Chingari ऐप गूगल प्ले पर 2018 में जारी किया गया था और इसे भारतीय यूजर्स की जरूरतों और मांग को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था.
घोष का कहना है कि इस समय हमें भारतीय यूज़र्स की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसकी वजह से अब तक 25 लाख से ज़्यादा लोगों ने चिंगारी ऐप को डाउनलोड किया है. घोष के अलावा उड़ीसा के बिस्वात्मा नायक, कर्नाटक के सिद्धार्थ गौतम भी चिंगारी ऐप के डेवलपर्स हैं.
इस मौके पर घोष ने ये भी कहा कि TikTok ऐप के पूर्ण विकल्प के रूप में भारत मे बनाया गया Chingari ऐप ही एकमात्र ऐप है. ये Chingari ऐप अंग्रेजी के अलावा भारत की अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी उपलब्ध है.
कैसे काम करता है Chingari App?
चिंगारी ऐप में विडियो को अपलोड और डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा इस ऐप में फ्रेंड्स के साथ चैटिंग, नए लोगों से बातचीत, फीड के जरिए ब्राउजिंग के साथ वॉट्सऐप स्टेटस, विडियो, ऑडियो क्लिप्स, GIF स्टिकर्स और फोटोज के साथ क्रिएटिविटी की जा सकती है.
First published: June 29, 2020, 2:55 PM IST