
Instagram में नया फीचर आने वाला है.
Instagram में नया फीचर वीडियो के ऑडियो को लाइव कैप्शन में बदल देगा जिसे रिकॉर्डिंग के साथ दिखाया जाएगा.
ये फीचर वीडियो के ऑडियो को लाइव कैप्शन में बदल देगा जिसे रिकॉर्डिंग के साथ दिखाया जाएगा. कहा जा रहा है कि ये फीचर उनके लिए बहुत काम आएगा, जिन्हें सुनने में तकलीफ होती है. इस फीचर के ज़रिए यूज़र्स को ये समझने में आसानी होगी कि उनके साथी उनसे क्या कहना चाहते है, जिसके बाद वो आसानी से अपना जवाब दे सकेंगे.
कर चुके हैं 50 लोगों से बातइसके अलावा कुछ दिन पहले फेसबुक ने मैसेंजर रूम्स लॉन्च किया था, जिसके ज़रिए 50 लोगों से एक साथ वीडियो कॉलिंग की जा सकती है. फेसबुक ने मिली जानकारी के मुताबिक मैसेंजर रूम का इंटिग्रेशन वॉट्सऐप वेब और इंस्टाग्राम में भी दिया गया है. यानी कि वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम पर भी 50 लोगों से एक साथ बातें किया जा सकता है.
आइए बताते हैं कैसे यूज़ करें ये फीचर. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ऐप के डायरेक्ट मैसेज में जाएं. इसके बाद आपको वीडियो चैट का एक आइकन दिखेगा. इसके बाद आपको रूम क्रिएट करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद आप लोगों को रूम ज्वाइन करने के लिए इनवाइट भेज सकेंगे. वीडियो कॉलिंग के लिए आपके फोन में फेसबुक मैसेंजर ऐप का होना ज़रूरी है.
First published: June 29, 2020, 4:14 PM IST