
चाइनीज़ ऐप डिलीट करने पर फ्री ड्राय फ्रूट्स दिया जा रहा है.
गुजरात के आणंद जिले के पेटलाद में खरीद बिक्री संघ ने फैसला लिया कि चीनी एप्लिकेशन अन इंस्टॉल करने पर 250 ग्राम ड्राय फ्रूट दिया जाएगा.
गुजरात के आणंद जिले के पेटलाद में खरीद बिक्री संघ ने फैसला लिया कि चीनी एप्लिकेशन अन इंस्टॉल करने पर 250 ग्राम ड्राय फ्रूट दिया जाएगा. ऐसा होने पर लोगो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया खासकर युवाओं ने अपने मोबाइल में से टिकटॉक एप्लिकेशन डिलिट कर दी. आलम ये है कि युवा लाईन में लगकर टिकटॉक अन इंस्टॉल कर रहे है और ड्रायफ्रुट का पैकेट पा रहे है.
टिकटोक डिलीट करने वाला जय पटेल नाम के एक शख्स ने बताया कि चीनी एप्लिकेशन हेलो, टिकटोक जैसी एप्लिकेशन अन इंस्टॉल करने पर ये लागू किया गया है. लोग भी फिलहाल इन एप्स को अन इंस्टॉल कर रहे है और अपने देश के लीए चाईनीज़ कंपनी का विरोध कर रहे है.
डाउनलोड में आई गिरावट
इससे अलावा हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया है कि पॉपुलर चाइनीज़ ऐप के डाउनलोड में गिरावट देखने को मिली है. इन ऐप्स में TikTok, Bigo Live, PUBG, Helo शामिल हैं. चीन के बाद भारत में सबसे ज्यादा यूज़र बेस रखने वाली TikTok के डाउनलोड में अप्रैल की तुलना में मई में 5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
(ये भी पढ़ें- Sony दे रही सुनहरा मौका! घर बैठे जीत सकते हैं 38 लाख रुपये, बस करना होगा ये काम)
वहीं मई की तुलना में जून में TikTok के डाउनलोड में 38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही TikTok के लिए सबसे शानदार तिमाही रही थी जिसमें उसके 2 अरब डाउनलोड हुए थे. इसमें से भारत की हिस्सेदारी 3.3 फीसदी अथवा 611 मिलियन थी.
(इनपुट- रिपोर्टर- Bharat Verma)
First published: June 27, 2020, 12:01 PM IST