इंदौर। इंदौर में ज़मीनों के 16 से भी ज़्यादा प्रकरणों में फ़रार चंपू अजमेरा को इंदौर की क्राईम ब्रॉंच पुलिस ने नेपाल से धर दबोचा है। सूत्रों के मुताबिक़ चंपू की एक कार (फॉरचूनर ) भी ज़ब्त की गई है। माफ़िया एवं अपराधियों की धरपकड़ में इंदौर क्राईम ब्रॉंच के पुलिस अधीक्षक राजेश दंडोतिया और उनकी टीम की यह पाँचवीं बड़ी सफलता है। चंपु को आज इंदौर लाया जा रहा है। गौरतलब है की भूमाफिया चम्पू अजमेरा पर ३०००० का ईनाम घोषित है। करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में 18 फरवरी को चंपू के पिता पवन अजमेरा को लसूड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं, उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया था और उसकी भी गिरफ्तारी ली थी। चंपू की पत्नी योगिता अजमेरा फिलहाल जेल में बंद हैं और पिता पवन अजमेरा की जमानत हो चुकी है।