WhatsaApp
WABetaInfo ने अपने वेबसाइट पर वॉट्सऐप (WhatsApp) के कई कॉन्सेप्ट के बारे में बताया है, जिसके वॉट्सऐप में आने की उम्मीद की जा रही है…
इन्हीं कॉन्सेप्ट में से एक ‘वॉइस मैसेज हेड्स’ (Voice message heads) के बारे में बताया है. इस फीचर से यूज़र को वॉइस मैसेज चैट में हेड के तौर पर मिलता है. उदाहरण के तौर पर अगर आपके एक चैट में वॉइस मैसेज आता है और वह मैसेज खोल कर दूसरी चैट में चले जाते हैं तो उस वॉइस मैसेज का हेड फोन की स्क्रीन पर दिखने लगता है, जिसपर टैप कर वहीं से वॉइस मैसेज को सुना जा सकता है.
जानकारी के लिए ये बता दें कि ये बिलकुल वैसे ही है जैसे फेसबुक मैसेंजर पर की चैट हेड होती है. यानी कि साफ है कि किसी वॉइस मैसेज को सुनते हुए दूसरी चैट पर स्विच कर सकते हैं. ये कॉन्सेप्ट फीचर असल में कैसे काम करेगा इसको लेकर WABetaInfo ने वीडियो भी जारी किया है.
? WABetaInfo’s concept reveals a new user experience with voice messageshttps://t.co/gw5KCgnTCI
Do you like it? Let me know below!
NOTE: Being a concept, this feature is not implemented in WhatsApp, but WhatsApp might consider it for future updates.
— WABetaInfo (@WABetaInfo) June 17, 2020
ज़रूरी नोट: वॉइस नोट को लेकर WAबीटाइन्फो ने कहा है कि ऐसा ही एक फीचर वॉट्सऐप में आना बहुत ज़रूरी है. साथ ही ये भी बताया है कि फिलहाल वॉट्सऐप ऐसे किसी फीचर को लाने पर काम नहीं कर रहा है और ये सिर्फ कॉन्सेप्ट है जिसे WABetaInfo ने पेश किया है.
WABetaInfo द्वारा शेयर किए गए कॉन्सेप्ट का स्क्रीनशॉट.
साथ ही ये भी बताया गया है कि ऐसा हो सकता है कि वॉट्सऐप आने वाले टाइम में इस नए फीचर को लाने के बारे में सोच सकता है और यूज़र्स के लिए पेश कर सकता है.
First published: June 18, 2020, 7:12 AM IST