
ट्विटर पर Voice Tweets फीचक लॉन्च किया है.
ट्विटर का कहना है कि कई बार 280 कैरेक्टर्स काफी नहीं होते हैं, इसलिए इस फीचर को लाना ज़रूरी है, जिससे अब यूज़र्स अपनी वॉयस में ट्वीट को रिकॉर्ड कर सकते हैं.
ये फीचर फिलहाल iOS के लिए उपलब्ध कराया गया है, जिनके यूज़र्स सिर्फ बोलकर ट्वीट कर सकते हैं. ट्विटर का कहना है कि कई बार 280 कैरेक्टर्स काफी नहीं होते हैं इसलिए इस फीचर को लाना ज़रूरी है, जिससे अब यूज़र्स अपनी वॉयस में ट्वीट को रिकॉर्ड कर सकते हैं.
ट्विटर ने बताया कि हर Voice Tweet में 140 सेकंड्स तक का ऑडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है. लेकिन अच्छी बात ये है कि अगर आपको इससे ज्यादा कहना है तब भी आप अपनी बात को कह सकते हैं. इसके लिए आपको बस बोलते रहना है. जी हां लिमिट खत्म होने के बाद नया वॉयस ट्वीट शुरू हो जाएगा और ये थ्रेड की तरह बनता जाएगा.
(ये भी पढ़ें-चीन की इन 52 हिट ऐप्स को लेकर भारत की खुफिया एजेंसी ने किया अलर्ट! हो सकता है बड़ा नुकसान)वॉयस ट्वीट ट्विटर के फीड में उसी तरह दिखेंगे जैसे बाकी ट्वीट्स दिखाई देते हैं. यूज़र्स को वॉयस ट्वीट सुनने के लिए इमेज पर टैप करना.
कैसे करें इस्तेमाल
>>अच्छी बात ये है कि वॉइस ट्वीट इस्तेमाल करने का तरीका वैसा ही है जैसे आप लिख कर यानी कि टेक्स्ट ट्वीट करते हैं.
On iOS, you can now Tweet with your voice! Hit compose Tweet, record your audio, and attach it to your Tweet.
Find out more: https://t.co/qaM6kQFQJ6
— Twitter India (@TwitterIndia) June 17, 2020
>> बोलकर ट्वीट करने के लिए सबसे पहले ट्वीट कंपोजर ओपन करना होगा. इसके बाद यहां आपको एक नया वेवलेंथ का आइकॉन दिखाई देगा.
>>इस पर टैप करने के बाद रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा, इस दौरान सेंटर में आपकी प्रोफाइल फोटो दिखेगी और यहीं पर रिकॉर्ड बटन दिखेगा.
>>टैप करके आप वॉयस ट्वीट सेंड कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि आपका ट्वीट एक के बाद एक थ्रेड में बदलता जाएगा.
First published: June 18, 2020, 2:25 PM IST