वर्तमान में चीनी सेना द्वारा LAC पर लगातार भारतीय सेना पर की जा रही मुठभेड़ एवं गोलीबारी से हो रहे भारतीय सैनिकों पर हमले एवं उनकी शहीद होने की खबर के खिलाफ़ क्रांतिकारी युवा संगठन के अध्य्क्ष सुमित हार्डिया के नेतृत्व में मध्यप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से ज्ञापन लेकर कार्यकर्ता इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह जी के पास पहुंचे कलेक्टर साहब की गैर मौजूदगी में एडीएम बी बी एस तोमर को ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हम नोजवान सेना का हौसला बढ़ाने के लिए एवं युद्ध जैसे हालात होने पर क्रांतिकारी युवा सगठन अपने चयनित 101 कार्यकर्ताओ के साथ जाकर सेना की सहायता में तन मन से सेवा करना चाहते है । राष्ट्र सेवा में भारतीय सेना के जवानों की हौसला अफजाई, एवं आपात परिस्थिति में सेना का सहयोग करना चाहते है ।