स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी वीरांगना झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर हिन्दू जागरण मंच इंदौर विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का एंव सभी प्रकार से कोरोना से बचाव के साधनों का उपयोग करते हुए सभी उपस्थित कार्यकर्त्ताओं ने किला मैदान स्थित झांसी की रानी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धान्जली अर्पित की । इंदौर विभाग संयोजक नितिन धारकर ने बताया कि झांसी की रानी आज सभी माताओं एंव बहनों के लिए प्रेरणापूंज हैं । इतिहास का एक अमिट हस्ताक्षर हैं ।
इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के द्वारिका, रामेश्वरम, जगन्नाथ, बद्रीनाथ जिले के कार्यकर्ता उपस्तिथ हुवे ।
माल्यार्पण में इंदौर विभाग संयोजक- नितिन धारकर , सह-संयोजक धीरज यादव, कन्नू मिश्रा, शुभम यादव, तरुण पगारे, गौरव कृष्णा सिंह गौरव वानखेड़े आदी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सभी ने इस अवसर पर हिन्दू बेटियों को रानी लक्ष्मीबाई जैसी वीरांगना बनाने के लिए संकल्प लिया ।