इंदौर 15 जून । लॉकडाउन के चलते विगत 80 दिनों से प्रदेश की सबसे बड़ी फल मंडी में व्यवसाय पूरी तरह से बंद था । शुरुवात में प्रशासन ने कोल्ड स्टोर में रखे फलो को इंदौर शहर से बाहर भेजने की अनुमति प्रदान करी थी उसके साथ कुछ समय तक फल व्यवसायियो को 19 जोन में बाटकर फ्रूट बास्केट की व्यवस्था आरंम्भ करी थी को लगभग 1 जून को बंद हो गई । उसके बाद से व्यापारी बायपास एवं तेजाजी नगर चौराहे पर रोड पर फ्रूट की बिक्री कर रहे थे जिसमें बारिश आने के कारण समस्याएं आना शुरू हो गयी थी जिसके लिए व्यापारियो का प्रतिनिधिमंडल सांसद शंकर लालवानी जी से मिला एवं मंडी व्यवस्था को सुचारू रूप से एवं नियमो के साथ आरंम्भ करने की अनुमति के लिए निवेदन किया । मंडी व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर रेसिडेंसी में सांसद शंकर लालवानी के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेता मधु वर्मा जी,डॉ. निशांत खरे की उपस्थिति में जिलाधीश महोदय मनीष सिंह जी के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें चुनींदा व्यापारियों के साथ चर्चा कर मंडी को नियम एवं शर्तो के साथ सुबह 6 से शाम 6 बजे तक फ्रूट मंडी खोलने की अनुमति प्रधान की गई है । मंडी व्यापारियों ने मंडी खुलने पर सांसद शंकर लालवानी का आभार करते हुए मंडी को जल्द नियमो के साथ मंडी को खोलने का निर्णय लिया गया है ।