कंपनी ने कहा कि उसकी ये नई सुविधा अंग्रेजी के साथ-साथ आठ भारतीय भाषाओं में भी उपलब्ध होगी. इसमें हिंदी, बांग्ला, तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, मराठी और गुजराती शामिल है. वर्तमान में गूगल ने देश के 300 से अधिक शहरों में 700 से ज्यादा कोविड-19 जांच केंद्रों की जानकारी अपने सर्च, असिस्टेंट और मैप पर जोड़ी है.
आइए जानें गूगल सर्च, असिस्टेंट और मैप के ज़रिए कैसे COVID-19 टेस्टिंग सेंटर का पता कर सकते हैं.>>सबसे पहले गूगल सर्च या गूगल असिस्टेंट पर COVID-19 से जुड़ा कीवर्ड जैसे ‘coronavirus testing’ सर्च करें.
>>अब पेज पर आपको ‘Testing tab’ रिजल्ट दिखाई देगा.
>> testing tab के अंदर आपको आसपास के टेस्टिंग लैब दिखेंगे, जहां आप एक-एक पर टैप करके जानकारी पा सकते हैं.
>>’testing lab’ में COVID-19 टेस्टिंग सेंटर सर्विस का इस्तेमाल करने से पहले आवश्यक जानकारी और मार्गदर्शन भी शामिल है.
>>रिजल्ट पेज में ‘Health info’, ‘News’, ‘Statistics’ और भी कई जानकारियां मौजूद हैं.
कोरोना वायरस को लेकर बदल गया सर्च
गूगल के हाल ही में आए सर्च ट्रेंड से लोगों के मूड के बारे में पता चला है. कई हफ्तों तक लोगों के बीच चर्चा में बने रहने के बाद अब लगता है कि देशभर में कोरोना वायरस को लेकर लोगों की जानने की इच्छा कम हो रही है. गूगल पर मई में कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां सर्च करने के मामले में कमी आई है और लोग वापस फिल्म, गाने-म्यूज़िक और मौसम की जानकारियों पर ध्यान लगा रहे हैं. मई में गूगल पर सबसे ज्यादा लोगों ने ‘लॉकडाउन 4.0’ के बारे में सर्च किया. इसके बाद दूसरे स्थान पर ‘ईद मुबारक’ रहा.
‘कोरोना वायरस’ के बारे में सर्च फिसलकर 12वें स्थान पर आ गया, जबकि फिल्म, समाचार, मौसम और शब्दों के अर्थ से जुड़े सर्च इससे ऊपर देखने को मिले हैं. बड़ी बात ये है कि ये विषय आम दिनों में भी भारत में ज़्यादा सर्च किए जाते हैं. गूगल सर्च ट्रेंड्स के मुताबिक कोविड-19 से जुड़े सर्च अप्रैल के मुकाबले मई में लगभग आधे रह गए. हालांकि, देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.