WhatsApp को लेकर एक बड़ी खामी का पता चला है.
वॉट्सऐप यूज़र्स को नहीं पता है कि click to chat यूज़ करने से उनका नंबर गूगल सर्च इंडेक्ट में आ रहा है, जो कि जोखिम भरा है और साथ ही इससे स्पैम कॉल्स आने का खतरा भी बढ़ जाएगा.
इस बारे में कई बहस चल रही हैं कि क्या वॉट्सऐप ने ये जानबूझकर किया है या फिर ये एक बग है. लेकिन गूगल ने एलगोरिदम क्या किया कि Click to chat के मेटाडेटा से सारे फोन नंबर निकाल लिए, जो कि फिर गूगल सर्च Index में सेव हो गए.
थ्रेटपोस्ट से हुई बातचीत में सिक्योरिटी रिसर्चर ने इसे एक तरह का लीक का मामला बताया है. वहीं फेसबुक, वॉट्सऐप का कहना है कि ये कोई बड़ी बात नहीं है. गूगल सर्च रिजल्ट में वहीं है जो यूज़र्स ने खुद पब्लिक करने के लिए सेलेक्ट किया है.हालांकि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि ये किसी तरह का लीक का मामला है या कुछ और, लेकिन जो ज़रूरी है वह ये कि वॉट्सऐप यूज़र्स को नहीं पता है कि click to chat यूज़ करने से उनका नंबर गूगल सर्च इंडेक्ट में आ रहा है, जो कि जोखिम भरा है और साथ ही इससे स्पैम कॉल्स आने का खतरा भी बढ़ जाएगा.
ऐसे बचाएं खुद को
तो अगर आपको भी डर है कि कहीं आपका नंबर भी गूगल पर ना आ जाए तो उससे बचने का एक तरीका ये है कि आप click to chat फीचर का इस्तेमाल न करें. इसके अलावा अगर आपने पहले ही इसे इस्तेमाल कर लिया हो तो आपको इसे मैनुअली डिलीट करना होगा. इसके लिए आपको पब्लिक एक्सेसिबल वेबसाइट से किसी भी click to chat की लिंक को खुद ही डिलीट करना होगा.
(ये भी पढ़ें-20 दिन चलती है Xiaomi के इस धांसू स्मार्टफोन की बैटरी! आज सस्ते में खरीद सकते हैं आप)
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 10, 2020, 4:01 PM IST