
गूगल ट्रेंड के मुताबिक लोगों के कोरोना वायरस सर्च करने में कमी आई है.
गूगल (google search) पर मई में कोरोना वायरस से जुड़ी जानकारियां सर्च करने के मामले में कमी आई है और लोग वापस फिल्म, गाने-म्यूज़िक और मौसम की जानकारियों पर ध्यान लगा रहे हैं.
‘कोरोना वायरस’ के बारे में सर्च फिसलकर 12वें स्थान पर आ गया, जबकि फिल्म, समाचार, मौसम और शब्दों के अर्थ से जुड़े सर्च इससे ऊपर देखने को मिले हैं. बड़ी बात ये है कि ये विषय आम दिनों में भी भारत में ज़्यादा सर्च किए जाते हैं.
गूगल सर्च ट्रेंड्स के मुताबिक कोविड-19 से जुड़े सर्च अप्रैल के मुकाबले मई में लगभग आधे रह गए. हालांकि, देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.
(ये भी पढ़ें- चेतावनी! 4 करोड़ लोगों के फोन में है 2020 की सबसे खतरनाक ऐप, फौरन डिलीट करने की सलाह)ये सभी आंकड़े भारत में लोगों के सर्च रिजल्ट पर बेस्ड हैं. ये दिखाता है कि लोग कोविड-19 संकट से पहले की स्थिति में लौट रहे हैं. इस सूची में ‘क्रिकेट’ एक अपवाद की तरह उभरा है. महामारी के चलते क्रिकेट का कोई टूर्नामेंट नहीं चल रहा है लेकिन इसे लेकर सर्च ‘पांच गुना’ बढ़ गया है. इसके अलावा ट्रेंड से ये भी पता चलता है कि लोगों ने फिल्मों में वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ को सबसे ज्यादा सर्च किया है.
पता चला है कि कारोना वायरस के लिए छोटे राज्यों के लोगों ने ज़्यादा सर्च किया है. इनमें गोवा पहले नंबर पर रहा, इसके बाद दूसरे पर मेघालय, चंडीगढ़, त्रिपुरा, नगालैंड, जम्मू-कश्मीर, दमन-दीव, सिक्किम, हरियाणा और झारखंड रहे.
(ये भी पढ़ें- 3 हज़ार से भी सस्ता हुआ Samsung का 4 कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेंगे कई खास फीचर्स)
सवाल भी किए गए सर्च
गूगल ट्रेंड के मुताबिक इस दौरान लोगों ने कई सवाल भी सर्च किए हैं. इसमें ‘वैक्सीन क्या है?’, ‘भारत में कोरोना वैक्सीन कब आएगी?’, ‘कौन सी बीमारी कोरोना वायरस से संबंधित है?’, ‘क्या बिना लक्षण के लोग कारोना वायरस फैला सकते हैं?’ जैसे सवाल शामिल हैं.
First published: June 9, 2020, 12:25 PM IST