12वीं की परीक्षा के लिए मोबाइल में डाउनलोड प्रवेश पत्र होगा मान्य, परीक्षा केंद्रों पर सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग गन, साबुन, लिक्विड सोप सहित मास्क पहनकर न आने वाले छात्रों के लिए मास्क के भी इंतजाम किए गए
लॉकडाउन के बाद 12वीं बोर्ड परीक्षा के बचे पेपर मंगलवार से शुरू शुरू हुवे । मंगलवार को सुबह शिफ्ट में 9 से 12 के बीच छात्र केमिस्ट्री का पेपर ढिया वहीं दोपहर में 2 से 5 बजे के बीच भूगोल का पर्चा होगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर केंद्राध्यक्षों ने सैनिटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग गन, साबुन, लिक्विड सोप प्राथिमकता दी वही मास्क पहनकर न आने वाले छात्रों के लिए मास्क के भी इंतजाम किए। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा बदले गए परीक्षा केंद्र व उप केंद्रों की जानकारी के लिए जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर पहले जी छात्रों को उनके परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी दे दी गई थी । कई छात्र जो प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्रिंट नहीं ले पाए, उन्होंने भी परेशानी साझा की। ऐसे में उन्हें सुझाव दिया गया कि वे एप के माध्यम से मोबाइल में प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेकर आ सकते हैं। उसे भी मान्य किया जाएगा और छात्र का मोबाइल परीक्षा केंद्र परिसर में सुरक्षित रख दिया जाएगा। वही परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टनसिंग के हिसाब से छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई