आखिरकार 78 दिनों के इंतजार के बाद इंदौर जिले में शराब दुकान खुल ही गई पहले लॉक डाउन के चलते शराब दुकानें लगभग दो माह बंद रही उसके बाद ठेकेदारों द्वारा दुकाने ना चलाने को लेकर सरकार के साथ उनकी तकरार थी जिसके चलते दुकानें बंद थी मंगलवार से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब दुकानें खुली जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए शराब की बिक्री प्रारंभ की गई यह शराब दुकाने फिलहाल आबकारी विभाग द्वारा संचालित की जा रही है। और आबकारी के ए एस आई ही दुकानो से शराब बेचेंगे
आंखों में चमक, और चेहरे पर मुस्कान लिए धैर्य के साथ कतार में खड़े यह लोग किसी राशन दुकान या किराना दुकान के बाहर नही बल्कि शराब लेने के लिए कतार में खड़े है, लॉक डाउन के चलते वैसे तो पूरे देश के शराब प्रेमियों को शराब दुकाने खुलने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन इंदौर जिले में यह इंतजार कुछ ज्यादा ही लंबा हो गया 31 मई के बाद देश के कई जिलों में शराब दुकाने खुल गई थी लेकिन मध्यप्रदेश प्रदेश के कुछ जिलों में ठेकेदारों ने सरकार के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, इस याचिका में कोरोना काल मे दुकाने बन्द रहने से हुए नुकसान की भरपाई या ठेके सरेंडर करने की बात कही थी, कोर्ट ने ठेकेदारों के हक में फैसला देते हुए ठेका सरेंडर करने की छूट दी थी, ठेके सरेंडर होने के बाद मंगलवार से आबकारी विभाग ने ही दुकानों का संचालन प्रारम्भ कर दिया है, इंदौर जिले में भी मंगलवार से ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों का संचालन प्रारंभ हुआ और इन्दौर शहर में करीब 12 दुकाने आबकारी ने खोली है पहले ही दिन दुकान में खुलते ही शराब प्रेमियों की लंबी-लंबी कतारें इन दुकानों पर नजर आई। अन्य स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का मख़ौल उड़ाने वाले इंदौरी शराब की दुकान के बाहर धैर्य के साथ सभी नियमों का पालन करते नजर आए,
शराब बिक्री के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन हो इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है,जिले के सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी मंगलवार सुबह अमले के साथ सभी दुकानों पर जायजा लेने पहुंचे, उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि हम कोविड के सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रहे है,जल्द ही हम नए टेंडर भी आमंत्रित करेंगे।
फिलहाल जिले में ग्रामीण क्षेत्रों की 17 व शहरी क्षेत्र की 12 दुकाने प्रारंभ की है, लॉक डाउन पूरी तरह से खुलने के बाद शहर की अन्य दुकाने भी आबकारी विभाग द्वारा संचालित की जाएगी।