इंदौर में सब्जी मंडी व्यापारियों प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद देर रात 11:00 से सुबह 5:00 तक शुरू हुआ किसानों से सब्जी खरीदने का सिलसिला
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर जहां को रोना संक्रमण के चलते जहां हॉटस्पॉट बनी हुई है वहीं धीरे-धीरे शहर व्यापार-व्यवसाय चारु रूप से शुरू किया जाए इसको लेकर प्रशासन नई-नई तैयारियां कर रहा है वहीं सब्जी मंडी व्यापारियों के साथ हुई बैठक के बाद देर रात सब्जी मंडी व्यापारियों को किसानों का माल खरीदने और उसे बेचने की अनुमति तो मिल गई है लेकिन इंदौर की मुख्य चोइथराम मंडी को दो भागों में बांटा गया है लक्ष्मी बाई नगर और निरंजनपुर में व्यापारियों को किसानों से रात्रि 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक माल खरीदने की अनुमति दी गई है हालांकि पहले दिन कई किसान मंडी में माल बेचने ही नहीं आए सुचारू रूप से शुरू होने के बाद शहर वासियों को भी राहत मिलेगी जिससे वह आसानी से हर प्रकार की सब्जियां लोगों तक पहुंचेगी और कम दामों में यह सब्जी शहर के लोगों को मिलेगी हालांकि मंडी में सोशल जस्टिस सैनिटाइजर मार्क्स पहनना अनिवार्य है लेकिन बिना मार्क्स और सैनिटाइजर के व्यापारी मिली प्रशासन द्वारा छूट की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं