
क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खजराना थाना क्षेत्र में आदतन अपराधी अवैध रूप से कच्ची शराब बेच रहा है। सूचना पर क्राइम ब्रांच ने थाना खजराना पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी इमरान उर्फ बच्चा को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से तकरीबन 04 लीटर कच्ची जहरीली शराब भी बरामद हुई। पकड़ाए आरोपी के विरुद्ध चन्दननगर में आर्म्स एक्ट के मामले में माननीय न्यायालय के द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था जिसमे वह 2016 के प्रकरण में लगातार फरार चल रहा था। आरोपी पिछले 4 साल से थाना चंदननगर क्षेत्र छोड़ कर नाम बदल कर थाना खजराना क्षेत्र में रह रहा था । आरोपी के विरुद्ध नकबजनी , चोरी , अवैध हथियार , मारपीट, डकैती की योजना, अवैध शराब सहित 30 से अपराधिक प्रकरण दर्ज है। आरोपी से की गयी पूछताछ में उसने थाना खजराना एवं थाना द्वारकापुरी से एक-एक वाहन चोरी करने की घटना कबूल की है साथ ही थाना खजराना क्षेत्र से एक मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर अन्य वारदातों का भी पता लगा रही है।