
लॉक डाउन खत्म हुए अभी ज्यादा दिन नहीं पीते हैं वहीं कुछ लोग ने विरोध भी शुरू कर दिया है दरअसल कल हीरा नगर क्षेत्र के एक मंदिर पर दो पुलिसकर्मी जूते सहित मंदिर पर चढ़ गए थे जिसके चलते वहां के संत ने इसका विरोध किया संत के टोकने से नाराज पुलिसकर्मियों ने संत की जमकर पिटाई कर दी जिससे नाराज होकर बजरंग सेना के लोगों द्वारा डीआईजी ऑफिस का घेराव कर दिया गया वह इन्हें निलंबित करने की मांग भी की।
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग विरोध करने यहां पहुंचे थे जिसमें सामाजिक दूरी का खुलकर उल्लंघन भी किया गया वही बिना परमिशन के रैली भी निकाली गई वह चक्काजाम भी किया गया कुल मिलाकर वर्तमान के हालातों को दरकिनार करते हुए यह प्रदर्शन कर्मी यहां प्रदर्शन करने पहुंचे थे वह प्रशासन के आदेशों की खुलकर धज्जियां भी उड़ाई।