
इंदौर जवान बालबाल बचे बड़ा हादसा होते हुए बचा दो माह से अपने घर नहीं जा पाए पुलिस जवानों को कुछ दिन पहले ही राहत मिले है ऐसे में लॉक डाउन खुलते ही जवान और अधिकारी अब सोशल डिस्टेनसिंग का प्लान कराने और शहर के सुनसान इलाको की रखवाली करने में लगे है ऐसे में शनिवार दोपहर विजय नगर पुलिस को सुचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में अवैध केफे में भीषण आग लगी है सुचना पर थाने के दो जवान विकास शर्मा और कपिल सोनानिया .जो की बिट ड्यूटी में थे मोके पर पहुचे और इस बात की तस्दीक कर रहे थे कि दुकान में कोई व्यक्ति तो नहीं है देखते हीओ देखते आग ने विकराल रूप लिया और दुकान में रखे सामान में अचानक विस्फोट हुआ , धमाका इतना जोरदार था की आसपास के लोगो में भगदड़ मच गई , मोके पर पहुची दमकल ने आग पर काबू पाया , इस धमाके में जवान यदि अपनी सुझबुझ से काम नहीं करते तो शायद जवान गंभीर रूप से घायल हो सकते थे , मामला वरिष्ट अधिकारियो के संज्ञान में आते ही अधिकारियो ने जवानों की तारीफ करते हुए उन्हें सम्मान पत्र देने की बात है