
तुकोगंज थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 13 साल पुराने प्रकरण के मामले में सतीश कहार को गिरफ्तार किया। दअरसल पुलिस को मुखबिर से बदमाश के क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने आरोपी सतीश को धरबोचा। पकड़ाए आरोपी पर अन्य थानों में अपराधिक प्रकरण है,जिसके वारंट निकाले गए है। जल्द पुलिस इन थानों पर सूचित करेगी ताकि इसकी गिरफ्तारी हो सके।