इंदौर के खुडैल थाना क्षेत्र के तालाब में दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया दोनों भाई तालाब में नहाने गए थे।
मामला खुड़ैल थाना क्षेत्र का है जहाँ नदी मैं नहाने गए, ममेरे, फुफेरे भाईयो की डूबने से मौत हो गई।थाना खुडैल क्षेत्र के खुडैल बुजुर्ग मे बहने वाली नदी में गाँव के सुभाष परमार का बेटा विशाल 19 वर्ष निवासी काजीपलासिया अपने फुफेरे भाई अनुज 18 साल निवासी देवास, के साथ गाँव के देवेंद्र नामक लडके के साथ नहाने गये थे। नदी में पानी कम और कीचड़ अधिक होने के कारण दोनों भाई उसमें फंस गये और उनकी मृत्यु हो गई। मृतक को में विशाल प्रथम वर्ष का तथा अनुज 10 कक्षा का छात्र था। मोके पर पहुची पुलिस ने दोनों के शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुचाया है।