कोरोना का फिलहाल कोई इलाज उपलब्ध नहीं है लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन को सम्भावित इलाज बताया था। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस पर रिसर्च कर रहा है। इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी इंदौर की एक फैक्ट्री पहुंचे जहां ये दवा बनाई जाती है।
सांसद लालवानी इंदौर की MCW हेल्थकेयर पहुंचे और हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन के विषय में जानकारी ली। इस फैक्ट्री से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दुनिया के 20 से ज़्यादा देशों में एक्सपोर्ट की जाती है। साथ हिन्देश के बड़े अस्पतालों में भी ये दवा सप्लाई होती है। सांसद ने इस दवा पर दुनियाभर में चल रहे शोध के बारे में कंपनी के डायरेक्टर अमित चावला से बात की और कोरोना के इलाज के संदर्भ में इसकी उपयोगिता समझी।
सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर से हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दुनिया भर में एक्सपोर्ट हो रही है और वे इसके विषय में ज़्यादा जानकारी लेने पहुंचे थे। सांसद ने कहा कि कोरोना के कारण इस दवा की डिमांड बहुत बढ़ गई है, के छोटी कंपनियां भी इसे बना रही है। इन छोटी कंपनियों के लिए ये बेहद बड़ा अवसर है, इसलिए उन्होंने इन कंपनियों का दौरा कर उनकी समस्याओं को समझा है।
सांसद ने दुनिया की कई फार्म कंपनियों को चिट्ठी लिखकर इंदौर में निवेश का न्यौता भी दिया था। सांसद ने कहा कि मैंने फार्मा कंपनियों से इंदौर में काम करने के अनुभव को समझा है, कुछ परेशानियां है जिसे अधिकारियों ने बात कर दूर किया जाएगा। साथ ही दुनिया भर की कंपनियों को हम प्रेजेंटेशन भेजेंगे इसलिए निजी रुप से दवा निर्माताओं से बात की है।
सांसद ने फैक्ट्री में पूर्ण सावधानी बरतने, कर्मचारियों के बीच शारीरिक दूरी रखने और चेहरा ढांकने के नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए भी कहा। सांसद ने कर्मचारियों का ध्यान रखने और समय-समय और उनका चेकअप करवाने की भी सलाह दी।
इंदौर शहर में कई फैक्ट्री और उद्योगों को खुलवानी के बाद अब सांसद सीधे समाज के विभिन्न वर्गों तक पहुंच रहे हैं ताकि उनकी समस्या जानकर उन्हें जल्द सुलझाया जा सकें।