
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल बिजासन स्थित व रेवती रेंज परिसर सहित वृहद स्तर पर पांच हजार पोधो का वितरण किया गया
दरअसल आज विश्व पर्यावरण दिवस है जिसके मौके पर देशभर में पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है जिसके तहत आज इंदौर में भी कई जगह पर्यावरण दिवस अलग अलग स्तर पर मनाया गया पर्यावरण दिवस के चलते आज सीमा सुरक्षा बल के बिजासन परिसर में आज वृक्षारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाया गया यह वृक्षारोपण एक जून लेकर अभी तक लगातार जारी है ! विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सहायक प्रशिक्षण केंद्र सीमा सुरक्षा बल के समस्त अधिकारी व वन विभाग के मुख्य वन संरक्षक सीएस निनामा व संरक्षक टी एस सुलिया ने वृक्षारोपण में भाग लिया महानिरीक्षक पीएस बैंस ने बताया कि हमने यहां पौधों की आवश्यकता को देखते हुए बढ़ती गर्मी के प्रकोप को भविष्य में रोकने एवं शुद्ध रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें गए वह सभी को जागरूक होने का व पौधरोपण करने की आवश्यकता है उन्होंने समाज को जागरूक होने के लिए भी आह्वान किया उन्होंने बताया कि प्रकृति को जीवित रखने के प्रयासों में यह कदम है जिसके लिए सीमा सुरक्षा बल सदैव जागरूक रहा है ओर हमेशा सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणी भी रहा है आने वाले समय में गृह मंत्रालय की अगुवाई में सीमा सुरक्षा बल जून से नवंबर तक राज्य स्तर पर पौधारोपण करेगा वह आने वाले समय में प्राथमिक विद्यालयों में लगभग पचास हजार पौधा रोपण किये जाने हैं ! जो हमने आज पौधे रोपित किए हैं नीम का कटहल पीपल अशोक इमली और अन्य तरह के पौधारोपण हमारे द्वारा किए गए हैं !
वही आने वाले समय में समाज को पोधारोपण के लिए जागरूक करने के और भी कार्यक्रमो द्वारा प्रयास किये जाएंगे !