
इन्दौर आई जी ने ली सभी आला अधिकारियों की बैठक , बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में डी आई जी , एस पी, सी एस पी ,थाना प्रभारी सहित पुलिस के आला अधिकारी रहे मौजूद
आई जी विवेक शर्मा ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ अनलॉक 1.2 में कॉन्टेनमेट झोन है वो कंटेंट रहे और जो व्यवस्था है उनकी समीक्षा हो वही आई जी विवेक शर्मा का कहना है कि ऐसे कई एरिये है जहाँ से पिछले कई दिनों से कोरोना के कोई केस नही आये है उनको भी डीनॉटी फाई करने का प्रसाशन से अनुरोध किया है और फोर्स ऐसी जगह पर लगे जहा ज्यादा जरूरत हो अब पुलिस भी उसी जगह लगाई जाएगी जहाँ ज्यादा भीड़ लग रही है जैसे बैंक ,मोबाइल शॉप , पोस्ट आफिस पर देखा गया है जिसको लेकर इन जगहों पर फोर्स लगाने को लेकर भी बैठक में निर्णय लिए गए है
वही आई जी विवेक शर्मा ने अपराधियो को लेकर भी एक मुहिम छेड़ रखी है जिसको लेकर आईजी ए एस पी को अपने अपने क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है और कहा कि अपरिधियो को जेल में भेज ने से पहले प्रोटोकाल का ध्यान रखे वही बारिश में अकसर ट्रेफिक जाम होता हूं और चौराहे पर ट्रेफिक पुलिस ड्यूटी भी करती है जिसको लेकर आई जी ने ट्रेफिक पुलिस को भी बरसाती पहनकर ड्यूटी करने के भी निर्देश दिए गए