
परदेशीपुरा थाना स्थित एक रुई के गोदाम में गुरुवार अलसुबह भीषण आग लग गई । आग इतनी भीषण थी की कुछ ही देर में गोदाम पूरी तरह से आग की चपेट में आ गया । फिलहाल आग कैसे लगी यहाँ साफ़ नहीं हो पाया है । आग की इस घटना में लाखो रुपये का माल जलकर खाक होने का अनुमान है । मोके पर पहुंची फायर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ।
वीओ – घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र की है । यहाँ राजकुमार मिल के पास बने रुई के गोदाम में भीषण आग लग गयी । आग इतनी भीषण थी की देखते ही देखते पूरा गोदाम आग की की चपेट में आ गया । आग की सूचना तुरंत लोगो ने फायर की टीम को दी । फायर की टीम मोके पर पहुंची और आग को काबू करने के प्रयास किये । लेकिन बीच मे खड़ी कई बसों के कारण फायर की टीम की काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा । ये बसे इंदौर उज्जैन रुट पर चलती थी लेकिन लॉकडाउन के कारण खड़ी है ।
आग की इस घटना में लाखो रुपये का माल जलकर खाक हो गया । फिलहाल आग कैसे लगी यहाँ साफ़ नहीं हो सका है । आग इतनी भीषण थी की फायर की टीम को आग पर काबू पाने में कई टेंकर पानी और फोम का उपयोग करना पड़ा तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका ।
रुई गोदाम में भीषण आग
परदेशीपुरा क्षेत्र की घटना
फायर की टीम ने पाया आग पर काबू
लाखो रुपये का माल जलकर हुआ खाक