
शहर में भले ही मानसून ने अभी दस्तक नहीं दी हो लेकिन बारिश से पहले प्री मानसून ने शहर में ठंडक ला दी । देर रात भी से बारिश का शुरू हुआ सिलसिला अलसुबह तक जारी रहा । बारिश के कारणों कई क्षेत्रों की बिजली भी गुल रही जिससे लोगो को जरूर परेशानी का सामना करना पड़ा । फिलहाल प्री- मानसून के पहले मौसम में आए इस परिवर्तन को एक अच्छा संकेत माना जा रहा है और उम्मीद है की पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी अच्छी बारिश होगी ।
पिछले चार महीने की तेज गर्मी के बाद पिछले इस जून माह के पहले दिन से मौसम ने करवट ली और ठंडक के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ । दो दिन पहले अचानक बादल घिर आए और तेज बारिश होने लगी थी । यही हाल रात को भी रहा । रात करीब 2 बजे से शुरू हुई बारिश अलसुबह तक जारी है । जिससे शहर के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गई । बारिश ने मौसम में ठंडक तो आ गई लेकिन लोगो की परेशानी भी बढ़ गई कई क्षेत्रों की बिजली रातभर गुल रही जिससे लोगो को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा । प्री मानसून बारिश ने लगातार सामने आ रही बिजली विभाग की खामियों को पोल भी खोल कर रख दी है ।
हालांकि मानसून की दस्तक अभी बाकी है लेकिन मानसून से पहले प्री मानसून ने शहर की जनता को जरूर गर्मी से राहत दी है । मौसम वैज्ञानिक इसे मानसून के पहले का प्री-मानसून मान रहे है वही मौसम वैज्ञानिको का कहना है की अभी मानसून को आने में दो सप्ताह का समय लग सकता है । लेकिन प्री मानसून के दौरान बरसे पानी ने ही मौसम में ठंडक घोल दी है । जो अच्छी बारिश का संकेत माना जा रहा है।
मानसून से पहले प्री मानसून
गर्मी से मिली राहत
अच्छी बारिश के संकेत
रात को भी हुई जोरदार बारिश