प्रदेश में निसर्ग तूफान के कारण भारी बारिश के आसार बन गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग से मिली चेतावनी के बाद इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने आनन-फानन में अधिकारियों की बैठक बुलाकर निसर्ग तूफान से सावधानी और बचाव के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर द्वारा बुलाई गई बैठक में नगर निगम, बिजली विभाग और पुलिस के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में कलेक्टर मनीष सिंह और इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने अधिकारियों को तूफान के मद्देनजर सजग और सावधान रहने की हिदायत दी। साथ ही यह भी आदेश दिया गया कि शहर में किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना ना होने पाए, इसलिए सभी जरूरी एहतियात बरते जाएं। फिर भी घटना दुर्घटना की आशंका के चलते सभी विभागों के अधिकारियों को अपने अमले को अलर्ट पर रखने के निर्देश भी दिए है। खासतौर पर नगर निगम और बिजली विभाग के अधिकारियों को अपने अमले को सुबह से तैयार रखने के निर्देश कलेक्टर मनीष सिंह ने जारी किए है। साथ ही कलेक्टर ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। उनके मुताबिक निसर्ग तूफान की गति तेज होने के कारण घटना दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता, ऐसे में लोग घरों में रहकर खुद को सुरक्षित रख सकते हैं। अत्यंत जरूरी काम से बाहर निकलने के दौरान भी लोगों को अपनी सुरक्षा का विशेष ज्ञान रखना होगा, क्योंकि तूफान की अत्यधिक गति और लापरवाही की वजह से लोग इसका शिकार बन सकते हैं। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, भोपाल और होशंगाबाद संभाग में निसर्ग तूफान का असर होने की चेतावनी जारी की है। वही इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने भी कलेक्टर की हिदायत मानने और अपनी सुरक्षा करने की अपील लोगों से की है।
मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है।
Abhishek Raghuvanshi
Follow US
Find US on Social Medias
Weekly Newsletter
Subscribe to our newsletter to get our newest articles instantly!
[mc4wp_form]
Popular News
- Advertisement -
Global Coronavirus Cases
Confirmed
0
Death
0
More Information:Covid-19 Statistics