हत्या का षड्यंत्र रचने वाला फरार आरोपी पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में। 03 माह से चल रहा था फरार , हीरानगर पुलिस द्वारा हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोपी अतुल पंडित 3 माह से फरार चल रहा था जिसको आज हीरानगर पुलिस ने खजराना से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। हत्या में आठ आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके है
घटना हीरा नगर थाना क्षेत्र के आदिनाथ नगर में रहने वाले शुभम सुखाडे नामक 18 वर्षीय युवक की हत्या बल्लू तोमर एवं उसके आठ अन्य साथियों के द्वारा चाकुओं से हमला कर कर दी गई थी वही हीरानगर पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि खजराना के अतुल पंडित , अंकित गुर्जर व भूरा नाई के द्वारा आपसी बुराई के चलते हत्या की गई वही आरोपी अतुल पंडित घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसकी तलाश पुलिस द्वारा सरगर्मी से की जा रही थी। वही हीरानगर पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी अतुल पंडित को उसके निवास स्कीम 134, खजराना स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी पर पूर्व में भी अपहरण,बलात्कार, अवैध शराब एवं आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं।