
Bhim App यूज़र्स का डेटा लीक नहीं हुआ है.
भीम ऐप के अब तक 13.60 करोड़ डाउनलोड किए गए हैं. एक इस्राइली शोध फर्म ने सोमवार को ये दावा किया था कि भीम ऐप के 70 लाख यूज़र्स की जानकारी को संभवत: चुरा ली गई है. उसने इसकी वजह सीएससी (साझा सेवा केंद्रों) ई- गवर्नेंस सविर्सिज के छोर में किसी तरह की खामी की संभावना जताई है. शोध कंपनी ने कहा है कि इनमें से संभवत: कई उपयोगकर्ताओं की पैन कार्ड, वित्तीय लेनदेन के स्क्रीनशॉट की जानकारी चुरा ली गई हैं.
वीपीएनमेंटर नाम की वेबसाइट ने दावा किया कि उसने इस डिजिटल ऐप में कथित ‘डेटा सेंधमारी’ का पता लगाया है. वीपीएनमेंटर का दावा है कि वह ‘वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क’ (वीपीएन) की समीक्षा करने वाली सबसे बड़ी वेबसाइट है. ये समूह लोगों को साइबर हमलों से रक्षा करने में लोगों की ऑनलाइन मदद करता है.
बहरहाल, एनपीसीआई ने इस तरह के आरोप सामने आने के बाद एक डिजिटल जोखिम निगरानी कंपनी की सेवाएं लीं और कहा कि भीम ऐप में किसी तरह की कोई जानकारी लीक नहीं हुई है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 3, 2020, 9:33 AM IST