
वोटर आईडी से जुड़ी सेवाएं देने के लिए लोगों से पैसे वसूले जा रहे हैं.
CEO दिल्ली ने लोगों से आगाह किया है कि वह ज़रूरी जानकारी के लिए सिर्फ Election Commission की वेबसाइट पर ही जाएं…
इसी को देखते हुए CEO दिल्ली ने लोगों से आगाह किया है कि वह ज़रूरी जानकारी के लिए सिर्फ Election Commission की वेबसाइट पर ही जाएं. इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक वोटर आईडी से जुड़ी ऑनलाइन ऐप्लीकेशन जमा करते समय लोगों से कोई पैसा नहीं लिया जाता है.
(ये भी पढ़ें-6 हज़ार रुपये सस्ता हुआ Realme का 4 कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, डिज़ाइन भी खूबसूरत)
दिल्ली के CEO ऑफिस ने बयान में बताया कि DCP इलेक्शन ने दिल्ली पुलिस से एफआईआर दर्ज करने और दोनों घटनाओं में जल्द से जल्द अपराधी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया था.एक घटना में, राजस्थान के एक 27 वर्षीय व्यक्ति को एक वेबसाइट के माध्यम से वोटर आईडी कार्ड बनाने और रिन्यू करने के बहाने लोगों को धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी 6-7 महीने से फर्जी वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा था और उसने करीब 5,000 लोगों से 25 लाख रुपये ठगे हैं. वहीं दूसरी घटना में अभी जांच जारी है.
(ये भी पढ़ें- सीक्रेट ट्रिक: बिना WhatsApp खोले चुपके से पढ़े किसी का भी मैसेज, नहीं होगा Blue Tick)
CEO दिल्ली ने लोगों को सलाह दी है कि वह ऑथेंटिक और ऑफिशियल जानकारी के लिए ECI की आधिकारिक वेबसाइट eci.gov.इन, CEO दिल्ली की वेबसाइट ceodelhi.gov. इन या मतदाता हेल्पलाइन नंबर (1950) पर कॉल करें और खुद को ठगे जाने से बचाएं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: June 2, 2020, 12:30 PM IST