
इंदौर जहां एक ओर कोराना महामारी को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा निरंतर आम लोगों की सुरक्षा के लिए एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले कुछ ऐसे भी लोग शहर में है जो पुलिसकर्मियों से मारपीट और अभद्र व्यवहार करते नजर आ रहे हैं कुछ ऐसा ही मामला विजय नगर थाने में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र पर चार युवकों ने मारपीट करने का मामला सामने आया है मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के भमोरी चौराहे का है जहां प्रशासन द्वारा शक्ति से रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू के आदेश दे रखे हैं वहीं भमोरी पुल पर चार-पांच युवक खड़े थे रात्रि गश्त कर रहे हैं जवान जितेंद्र में जब चारों युवकों को घर जाने के लिए कहा तो वह विरोध करने लगे अभद्र व्यवहार कर जितेंद्र से मारपीट करने के बाद कंट्रोल रूम पर शिकायत दी गई शिकायत के बाद मौके पर पहुंची टीम ने दो युवकों को मौके से गिरफ्तार कर लिया वहीं दो अन्य युवक फरार हो गए फ़िलहाल पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है वही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश की जा रही है