अपराध नियंत्रण को इंदौर आईजी विवेक शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस देर रात व सुनसान इलाकों में विशेष पेट्रोलिंग करेगी। इसके साथ ही शहर के गुंडों को भी सूूचिबद्ध कर लिया गया है। उनके अपराध करने से पूर्व पुलिस उनकी धरपकड़ करेगी। आम जनता से भी अपील की जाएगी, कि संदिग्ध अपराधिक गतिविधियां दिखने पर तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे। उनका नाम गोपनीय रखा, इसके साथ ही सूचना सहीं पाई जाने पर उक्त व्यक्ति को पुरस्कृत भी किया जाएगा।