इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण के चलते दो महीने से अधिक का लाॅक डाउन किया गया था। हालांकि एक जून से शहर में जिला प्रशासन द्वारा सशर्त कुछ रियायत दी गई। जिसके बाद अधिकांश क्षेत्रों में आम जीवन कुछ पटरी पर आया है। संवेदनशील क्षेत्रों में से एक खजराना में कुछ रियायतों के बाद मंगलवार को चहल पहल देखने को मिली। मेडिकल के अलावा क्लीनिक भी खुले रहे, जहां पहंुचे लोग सौशल डिस्टेसिंग का पालन करते दिखाई दिए। इसके अलावा हायवेयर, मोबाइल शाॅप सहित अन्य दुकानें भी खुली रही।
सीएसपी एस.के एस तोमर के अनुसार खरजराना क्षेत्र की स्थिति पहले से बेहतर है, लेकिन अभी भी संक्रमण पर पूर्ण नियंत्रण नहीं हुआ है। कंटेनमेंट क्षेत्र में स्थिति पूर्वरत होने के साथ पाबंदी भी जारी है। हालांकि जनता से लगातार सम्पर्क कर उन्हे समझाइश दी जा रही है। क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है।