
इंदौर में अब पुलिस बदमाशों को डाउन करने के लिए एक नया कदम उठा रही हे जह इंदौर पश्चिम क्षेत्र के एसपी महेश चंद्र जैन ने शांति से रहो नहीं तो झेलो रासुका यह कदम बदमाशों को अपने अंदाज में हिदायत देते हुए अपने सभी थाना प्रभारियों को सूचित किया हे की बदमाशों की कुंडली तैयर करे अगर कोई लिस्टेट बदमाश अपराध करता पाया गया तो उस पर पुलिस अधिकारी रासुका की कार्यवाही करे वही पश्चिम के दो थाना क्षेत्रों के लिस्टेट बदमाशों पर एसपी ने रासुका की कार्यवाही कर उनको जेल भिजवाया हे