
इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र ने अपने संक्रमित ड्राइवर को एक प्रयोग के माध्यम से स्वस्थ किया। अब ये प्रयोग जल्द रेड अस्पताल में भी संक्रमित मरीजों में प्रयोग किया जाएगा
इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा कोरोना से संक्रमित पुलिस जवानों व अन्य जवानों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए एक प्रयोग शुरू किया है। जिसमें उन्हीने अपने ही जवानों को जिनकी उम्र 45 साल से कम और अन्य किसी बीमारी से पीड़ित नही है। उन पर अपना प्रयोग किया जो काफी कारगर साबित हुआ। डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र में बताया कि पहले उन्होंने उन 3 जवानों पर प्रयोग किया जिन्हें तेज बुखार था। उन्हें लिक्विड डाइट देकर समय समय पर मोनिटरिंग की। पहले दिन डाइट में नारियल पानी सन्तरा मोसम्बी जैसे विटामिन सी के फलों को देकर ट्रीटमेंट किया। दूसरे दिन डाइट में परिवर्तन कर खीरा ककड़ी। गाजर टमाटर, जैसे सलाद दिया गया। तीसरे दिन उन्होंने इनका टेस्ट किया तो बुखार उतर चुका था वे स्वस्थ हो गए थे। जिसके बाद अगले परीक्षण डीआईजी ने कोरोना पॉजिटिव पर किया। जिसकी रिपोर्ट पोसिटिव आयी थी उन्हें भी विटामिन सी के फलों की लिक्विड डाइट देकर तीन दिन बाद उनका कोरोना टेस्ट कराया गया तो हनक कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया। ये सभी ओरिक्षण डीआईजी ने अपनी निगरानी में करवाये। साथ ही इसे लेकर कलेक्टर मनीष सिंह से भी चर्चा की। इसमें ओर परीक्षण कर जल्द इन डाइट को रेड हॉस्पिटल में किया जाएगा।