गूगल ने मीट प्रीमियम को स्कूलों के लिए 30 सितंबर तक के लिए फ्री कर दिया है.
गूगल ने ऐलान करते हुए बताया कि 30 सितंबर तक स्कूलों (school) के लिए प्रीमियम मीट वीडियो (Google meet premium) कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाएं मुफ्त दिया जा रहा है.
मीट मौजूदा समय में 3 अरब (बिलियन) मिनट के वीडियो मीटिंग को होस्ट कर रहा है और हर दिन लगभग 30 लाख (3 मिलियन) नए यूजर्स इससे जुड़ रहे हैं.
(ये भी पढ़ें-सस्ते में मिल रहा है Xiaomi का 64 मेगापिक्सल कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, मिलेगी 4,500 mAh की बैटरी)
गूगल ने कहा कि बच्चों को ऑनलाइन सीखने और शैक्षिक उपकरणों तक पहुंच प्रदान करने में मदद के लिए उसके G Suite फॉर एजुकेशन टूल्स का इस्तेमाल किसी भी डिवाइस से किया जा सकता है. दिग्गज कंपनी ने ये भी कहा कि दुनिया भर के 12 करोड़ (120 मिलियन) से ज़्यादा टीचर और स्टूडेंट को एक साथ काम करने और सीखने में ये मदद करता है.
गूगल की नई ऐप
इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में गूगल ऐसे भी कई प्रयास कर रहा ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग को पालन कर सकें और संक्रमित होने से बचें. अब इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने एक नया ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से ऑग्मेंटेड रिएल्टी का सहारा लेकर रियल लाइफ में भी सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में आसानी होगी. फिलहाल ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे अलग से इस्तेमाल किया जा सकता है. एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए इस ऐप को क्रोम ब्राउजर के ज़रिए एक्सेस किया जा सकता है.
(ये भी पढ़ें- जल्द बदल जाएंगे सबके मोबाइल नंबर! 10 की जगह होंगी 11 डिजिट, जानें डिटेल)
गूगल द्वारा लॉन्च किये गये इस ऐप को नाम ‘Sodar’ है, जो यूजर्स के स्मार्टफोन कैमरा की मदद से विजुअल बाउंड्री बनायेगा. यह ऐप लगातार मॉनिटर करता है कि कहीं सोशल डिस्टेंसिंग रूल्स को तोड़ा तो नहीं जा रहा है. कंपनी ने दावा किया है कि Sodar यूजर की एरिया में सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस को विजुअलाइज करने के लिए WebXR की मदद लेती है. इसके बाद यह ऑग्मेंटेड रिएल्टी की मदद से दो मीटर रेडियस की एक विजुअल रिंग बनाती है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए ऐप्स से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 31, 2020, 4:01 PM IST