
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉक डाउन व कफ्र्यू के चलते अनेक गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। वार्ड 18 में लॉक डाउन के बाद से निरन्तर भोजन व्यवस्था के साथ मास्क व सेनेटाइजर सहित सूखे राशन के 11000 पैकेट वार्ड 18 के प्रत्येक घर के किरायदार व मकान मालिकों को सुखा राशन वितरण किया जिसमें गोविंद नगर खारचा गंगा नगर मारुति नगर अवन्तिका नगर , शिव नगर, शिवकंठ नगर सम्पूर्ण खारचा रेवती ग्राम बरदारी , भोलेनाथ कालोनी , सहित सम्पूर्ण वार्ड 18 मैं भाजपा नेता विजय परमार द्वारा विधायक रमेश मेंदोला के मार्गदर्शन में वितरण किया जा रहा है
सामग्री वितरण में सोशल डिस्टेन्स का भी पूर्णतः पालन करवाया जा रहा है ।