लाॅक डाउन के दौरान बढ़ते अपराध की घटना को ध्यान में रखते हुए इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र ने अपराधिक तत्वों पर अंकूश लगाने के निर्देश सभी थाना क्षेत्रों में दिए है। इसी को ध्यान में रखते हुए छोटी ग्वालटोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के बदमाश पंकज इंचुरकर निवासी क्रिश्चिन काॅलेज केम्पस को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर एसडीएम के समक्ष पेश किया। जहां पर आरोपी पंकज को 20 हजार रूपए के बंधक पत्र भरवाकर बाउंड ओवर कराया गया है।
थाना प्रभारी के अनुसार क्षेत्र के अन्य बदमाशों पर पुलिस नजर रखे हुए है।