
कोरोना संक्रमणनके चलते इंदौर शहर में जारी लॉक डाउन अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में प्रशासन द्वारा दी गयी रियायत के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या भी बढ़ गयी गयी है। इनमें ऐसे भी वाहन चालक है जो बिना पास के घुम रहे है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अभियान चलाते हुए प्रमुख चौराहों पर वाहनों की जांच की इसके साथ ही वाहन चालको से उनके पास के बारे में पूछा जो लोग बिना पास के घूम रहे थे उन लोगों के नाम पते रजिस्टर में नोट किये। इसके साथ ही मुनादी के माध्यम से भी पुलिस ने लोगो को बिना पास के घर से बाहर नही निकले की हिदायत दी।