
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लॉक डाउन व कफ्र्यू के चलते अनेक गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व इंदौर की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता विधानसभा 1 के प्रत्येक वार्ड में राशन सामग्री का वितरण कर रहे हैं ।
राशन सामग्री वितरण अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 4 के पंचवटी नगर व साहू नगर मै भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता , मंडल अध्यक्ष गगन यादव व क्षेत्रीय पार्षद चंगी राम यादव ने खाद्यान्न वितरित किया
व वार्ड क्रमांक 5 के राजनगर क्षेत्र में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन गुप्ता , भाजपा सुभाष मंडल अध्यक्ष कपिल शर्मा , क्षेत्रीय पार्षद राजेश चौहान ने नागरिकों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया l इस अवसर पर भाजपा के अनेक नेतागण व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे l
राशन सामग्री वितरण में सोशल डिस्टेन्स का भी पूर्णतः पालन करवाया जा रहा है ।