
कोविड 19 के कारण फोटोग्राफी व्यवसाय पर उपजे संकट को लेकर विशेष प्रतिनिधिमंडल द्वारा
श्री शंकर लालवानी जी सांसद जिला इन्दौर से मुलाकात की गई
फोटो विडियो व्यवसाय से जुड़े केवल इन्दौर जिलें में छोटे बड़े करीब 2000 से अधिक लोग व उनके परिवार का केवल फोटोग्राफी से जुड़े व्यवसाय पर ही गुजारा चलता है
इसलिए इस आपदा के कारण उपजे व्यवसाय संकट को देखते हुए माननिय सांसद महोदय से प्रतिनिधि मण्डल द्वारा ज्ञापन सौप कर कुछ मांगे रखी गई
▪️विवाह आदी कार्यों में लॉक डाऊन के बाद फोटोग्राफी हेतू कम से कम 5 लोगों की अनुमती हो ।
▪️ फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े लोगों के द्वारा लिये जा चुके किसी भी प्रकार के लोन व कर्ज में कम से कम 1 वर्ष तक लगने वाले ब्याज में माफी व किसतों को नहीं भरने की छूट प्राप्त हो ।
क्योंकि वर्तमान स्तिथी में हमारे लीये अपने बाकी आवश्यक गुजर बसर को करना भी बहोत कठिन हो गया है ।
▪️शासकीय कार्यों व योजनाओं में फोटो व विडियो के लिये भी कार्य अनुसार रोजगार के अवसर प्राप्त हो ।
▪️फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े परिवार के बच्चों की शिक्षा न रुके इस हेतू स्कूलों व विश्व विद्यालय की फिस में भी कुछ छूट प्राप्त हो ।
फोटोग्राफी व्यवसाय से जुड़े सभी लोग व उनके परिवार सर्वदा लोगों के जीवन में आने वाली खुशियों की ही कामना करते हैं
क्योंकि हमारा व्यवसाय लोगों की प्रगती उन्नति व सामाजिक खुशियों पर ही निर्भर हैं ।
इंदौर फोटो वीडियो ग्राफर एडिटर की ओर से
श्री दिनेश जगवानी, ऋषी जायसवाल, सोनल गुप्ता, नितिन कुशवाहा, धर्मेन्द्र शर्मा, धीरज वर्मा, कपिल पँवार, मनीष सुनहरे, जितेन्द्र जी, आकाश जी आदी साथी उपस्तिथ रहे ।