इंदौर आईजी ने बताया कि कंटेन्मेंट झोन में से किसी को भी बाहर आने जाने की अनुमति नही है कंटेन्मेंट झोन के अलावा धीरे धीरे शहर के अन्य हिस्सों को खोला जा रहा है कि फेक्ट्रियो को भी खोलने की अनुमति दी गई है वहा भी आवागमन शुरू हो गया है इसमें शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू में कड़ाई करी है बहोत ज्यादा ही जरूरी है उन्हें ही केवल छूट दी जाएगी। उसमे कलेक्टर ने एक अलग से आदेश जारी किया है।
साथ ही बुरहानपुर में भी इंदौर से जैसी ही व्यवस्था रहेगी साथ ही वहां फीवर क्लिनिक भी बनाये गए है ताकि लोगो के मन से ये भय निकाला जा सके की इस बीमारी को जितनी जल्दी आओ बताएंगे उतनी जल्दी आप स्वस्थ होंगे जो लोग भी फीवर क्लिनिक में आ रहे है उनको भी हम प्रोटोकॉल के हिसाब से उनका परीक्षण कर रहे है इसके अलावा पुलिस फोर्स की जो वहां रिक्वायरमेंट थी वो हमने पूरी कर दी है भुराहनपुर में भी इंदौर जैसे ही 200 सिसोटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है खंडवा में भी वर्क प्रोग्रेस पर है जल्द ही इसे वहां भी शुरु कर दिया जाएगा।