
इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने छत्रीपूरा थाना क्षेत्र के लिस्टटेट बदमाश मौसम मराठा को अपनी गिरफ्त में लिया है पिछले दिनों बदमाश ने क्षेत्र में चाकू लहराते हुए दहशत का माहौल पैदा किया था वही जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो बदमाश ने पुलिस को भी चाकू दिखाया था वही अपने आप को आत्महत्या करने का प्रयास भी किया था
वही आज छत्रीपूरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मौसम मराठा को गिरफ्तार किया वही छत्रीपूरा पुलिस को बदमाश मौसम मराठा की काफी दिनों से तलाश थी घटना में आरोपी मराठा एक्टिवा चोरी करते हुए भी सीसीटीवी में दिखाई दिया था और चाकू लहराते हुए पुलिस कर्मियों को भी धमका रहा था जिसके बाद आरोपी मौसम मराठा से करीब पांच टू व्हीलर गाड़िया जप्त जिसके बाद आज दोनों घटनाओं में क्राइम ब्रांच की टीम ने बदमाश मौसम मराठा को अपनी गिरफ्त में लिया है पकड़े गए आरोपी से क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है