
इंदौर शहर में जारी लाॅक डाउन अब अंतिम चरणों में है। ऐसे में आने वाले दिनों में बढ़ते अपराध व ट्रेफिक को कंट्रोल करना पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती है। इसी को ध्यान में रखते हुए इंदौर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। गुरूवार को बढ़ते ट्रेफिक को देखते हुए पुलिस ने बेरिकेट हटाकर वन वे की गई सड़कों व प्रमुख चैराहो को भी खोल दिया है।
इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र के अनुसार आने वाले दिनों में लोग अपने घरांे से निकलेंगे। ऐसे में बढ़ते अपराध और ट्रेफिक पर कंट्रोल करना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी। इसको लेकर इंदौर पुलिस द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। अपराधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, उनकी धरपकड़ के प्रयास भी किए जा रहे है।