मध्यप्रदेश शासन की योजना एफआईआर- आपके द्वार के अंतर्गत आम जनता के साथ होने वाले समान्य अपराधों व सामान्य परेशानी झगड़े आदि के निराकरण हेतु घटनास्थल पर ही एफआईआर लिखने की व्यवस्था की गई ताकि फरियादी को अनावश्यक थाने तक नही जाना पड़े।
वही पायलट प्रोजेक्ट के लिए जिला इंदौर के दो थाने पलासिया और हातोद का चयन किया गया।जिसके अंतर्गत इनमें चलित थाने के संचालन हेतु दो एफआरवी वाहनों की व्यवस्था की जाकर एक सहायक उप निरीक्षक, प्रप्रधान आरक्षक स्तर का अनुसंधान अधिकारी सहित पुलिस बल की नियुक्ति की गई। पलासिया थाना प्रभारी विनोद दिक्षीत के अनुसार एफआई आर आपके द्वारा योजना को 15 दिन हो चुके है। ऐसे में थाने की एफआरवी वाहन के माध्यम से लोगों तक पहंुचकर उनकी शिकायतें सुनी जा रही है, और एफआईआर दर्ज कर उसका निराकरण किया जा रहा है,जिसके चलते लोग थाने आने से भी बच रहे है और संक्रमण से भी उनका बचाव हो रहा है।