
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने चंद घंटों में ही दो नाबालिग सहित एक अन्य आरोपी को किया गिरफ्तार गाड़ी लहराने की बात को लेकर विवाद के चलते हत्याकांड को दिया अंजाम
मामला आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में दिनदहाड़े बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने शिवा नामक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी थी सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भिजवाया था आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो नाबालिग सहित एक अन्य आरोपी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है पूछताछ में आरोपियों ने गाड़ी लहराने की बात को लेकर हुए विवाद के चलते शिवा पर चाकू मार कर भाग गए थे जिसके चलते शिवा अधिक खून बह जाने के कारण मौके पर ही मौत हुई थी फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है