
इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वृदावन काॅलोनी में कुछ बदमाशों द्वारा हवाई फायर कर क्षेत्र में दहशत फेलाने का कार्य किया गया है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाश मनीष उर्फ मोंटू , नितिन आर्य उर्फ गोलू और उमेश मिश्रा को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस दो पिस्टल, जिंदा कारतूस सहित एक चाकू बरामद किया है। एएसपी क्राइम राजेश दंडोतिया के अनुसार बदमाश क्षेत्र में दहशत फैलाने का कार्य कर रहे थे, ताकि भविष्य में वसूली कर सके। आरोपियों पर पूर्व में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। पूछताछ में आरोपियों ने धार जिले के सिकलीगर से पिस्टल खरीदने की बात स्वीकारी है। जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू की।