
देशभर में आई महामारी के चलते जहां एक और व्यापार-व्यवसाय बंद होने के बाद मजदूर वर्ग आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे हैं वह आलम ऐसा है कि भुखमरी के चलते हालात अब चोरी जैसा घिनौना काम करने के लिए भी मजबूर हो गए हैं
जी हां एरोड्रम थाना पुलिस की गिरफ्त में यह खड़ा शख्स पेशे से एक ड्राइवर है लेकिन 2 महीने से भी अधिक लाक डाउन मैं इस शख्स की आर्थिक कमर तोड़ दी है जहां परिवार भुखमरी से नाम आ जाएं इसके लिए यह शख्स चोरी करने पर भी उतारू हो गया बदकिस्मत घर में घुसे मकान में चोरी करने से पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया
दरअसल मामला एरोड्रम थाना क्षेत्र के 94 स्कीम वैष्णव नगर का है जहां पुलिस को सूचना मिली कि एक घर में एक चोर घुसा हुआ है तत्काल टीम रवाना हुई तो दरवाजा तोड़ने पर घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और एक युवक घर की टांन पर छुपा हुआ था पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद युवक ने अपना नाम रोहित पिता रघु निवासी सुंदरनगर बताया पूछताछ करने पर रोहित की दास्तां सुनने पर पुलिस के भी आंखों में आंसू आ गए जहां लॉक डाउन के चलते रोहित के परिवार के सदस्य राशन नहीं होने के कारण भूख से तड़प रहे थे ऐसे हालातों में रोहित ने चोरी जैसी संगीन घटना को अंजाम देना चाहा चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार भी हो जाता लेकिन किस्मत इतनी फूटी थी कि पुलिस के हत्थे ही चल गया फिलहाल पुलिस ने चोरी की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर रोहित को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया वहीं पुलिस ने मानवता दिखाते हुए जब रोहित के घर जाकर देखा तो रोहित के बताए हुए बयानों के बाद हकीकत यही थी कि परिवार काफी दिनों से भूखा था और राशन नहीं होने के कारण काफी परेशान भी था फिलहाल पुलिस ने मानवता दिखाते हुए परिजनों को राशन उपलब्ध करा दिया है पर क्या अगर हालात ऐसे ही रहे तो शहर में अपराधों का ग्राफ ऐसा ही बढ़ता नजर आएगा आखिर प्रशासन द्वारा गरीबों तक मुफ्त राशन के दावे ऐसी घटनाओं को बयां करते हैं कि क्या सही हाथों तक राशन बट पाता है