
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहकर कठिन डयूटी कर रहे है। ऐसे में पुलिस विभाग पुलिसकर्मियों के परिजनों की आवयश्कताओ का ध्यान रख रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को इंदौर आईजी विवेक शर्मा डीआरपी लाइन पहुँचे ओर पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानी। इसके साथ ही मोके पर मौजूद डॉक्टर की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। इंदौर आईजी विवेक शर्मा के अनुसार कठिन ड्यूटी में लगे जवानों के परिवार का ध्यान रखा जा रहा है। डीआरपी लाइन में 400 परिवार रहते है उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। इसके साथ जवानों के बच्चो के लिए डीआरपी लाइन स्थित हॉल में कंप्यूटर, इंटरनेट सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए है। ताकि उनकी पढ़ाई अच्छे से हो सके।