कोरोनो वायरस से संबंधीत लोगो से अपील करने के लिये निकाला गया पैदल मार्च
पुलिस के अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारी उपस्थित
लोगो द्धारा रंगोली सजाकर आरती उताकर एवं पुष्प वर्षा करके किया गया उत्साहवर्धन
लोगो को सुरक्षा संबंधीत एवं जागरुक करने के लिये दिये गये दिशा निर्देश
इन्दौर शहर अति.पुलिस अधीक्षक जोन-2, राजेश रघुवंशी के नेतृव्व मे, CSP विजयनगर अजय जैन, विजयनगर SDM नीरज खरे , थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी , नोडल अधिकारी अनिल कुमार शर्मा , तहसीलदार विनोद पाठक , थाना एमआईजी के सीनियर इंस्पेक्टर नितिन पटेल व मनीष लाहौरिया व थाने के समस्त पुलिसकर्मियो एवं नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारियो के साथ मिलकर पैदल मार्च निकाला गया जो तुकोगंज थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर नेहरू नगर नरसिंह की चाल गफ्फार की चाल पाटनीपुरा जगजीवन राम नगर आदि क्षेत्र के संघन क्षेत्र की बस्तियाँ, कंटेन्मेंट एरिया एवं मुख्य मार्गो पर भ्रमण करते हुए निकाला गया जिसमें आम जनता से लाउड स्पीकर के माध्यम से एलाउंस करते हुए अपील की गयी कि इन्दौर जिला कोरोना महामारी के संक्रमण से मुक्त करना है । हमे भी इस संघर्ष मे अपना भरपूर सहयोग करना है । इस हेतु हमें और सावधान और सतर्क रहना है । प्रशासन द्वारा लागू लॉक डाउन के नियमो का पालन करना है । आम जनता से कोरोना महामारी से बचने के लिये सुरक्षा संबंधी समुचित दिशा निर्देश दिये गये।
इस दौरान अखिल भारतीय छत्रिय महासभा द्वारा फ्लैग मॉर्च का फूलो से स्वागत किया व महाराणा प्रताप जी का चित्र भी अधिकारियों को सम्मान स्वरूप भेट किया । साथ ही अम्बेडकर नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष राजेश स्वामी व वहा के रहवासियो द्धारा जगह-जगह पर पुलिस का उत्साहवर्धन करने हेतु रंगोली बनाकर उनकी आरती उतारी गयी । लोगो द्धारा ताली बजाकर एवं अपने अपने घर से पुष्प वर्षा करके तथा भारत माता की जयकार की गूंज लगाकर प्रोत्साहित किया गया जिससे पुलिस का मनोबल हमेशा ऊंचा रहे।