
दवा बाजार स्थित एक दवाई के गोडाउन में आग लग गई। धुआं उठता देख मौके पर मौजूद व्यापारियों ने ही तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया।
वीओः- घटना सोमवार दोपहर की है। दरअसल दवा बाजार स्थित स्टेंडर्ड एजेंसीज ड्रग स्टोर के गोडाउन में आग लग गई। गोडाउन से धुआं उठता देख मौके पर मौजूद व्यापारियों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू करने के साथ ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी। हालांकि फायर ब्र्रिगेड के पहंुचने से पहले ही व्यापारियों की सुझबुझ से आग पर तुरंत काबू पा लिया।
दवाई के गोडाउन में आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट होना सामने आया है।
समय रहते दवाई के गोडाउन में लगी आग पर काबू पा लिया गया।